फतेहपुर, मार्च 28 -- बहुआ। पशुओं के लिए खेतों में पत्नी के साथ चारा लेने गया किसान हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों की चपेट में झुलस गया। पत्नी के चीखते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। झुलसे किसान को इलाज के लिए ग्रामीण ले जा रहे थे, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव निवासी करेठा का 35 वर्षीय पुत्र चुन्नू अपनी पत्नी खालीकुन के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेतो की ओर जा रहा था। खेतों के ऊपर से गुजरी 11 हजार लाइन के तार की चपेट में किसान आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। पत्नी की चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना देने के आधा घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस से किसान को गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इकलौते वारिस की मौत से परि...