संतकबीरनगर, मार्च 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के गौरा खुर्द-भीटी माफी सीवान स्थित खेत में लगा बिजली पोल झुक गया है। जिसके चलते हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद विभाग इसके प्रति लापरवाह बना है। एक तरफ सरकार बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के प्रति प्रयत्नशील बनी हुई है। जर्जर पोल और तार बदलने के लिए दिशा निर्देश भी दे रखा है। इसके बावजूद विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर कर्मचारी नियमित कारनामे से चर्चा में रहते हैं। गौरा खुर्द-भीटी माफी सीवान स्थित खेत में वर्षों पूर्व लगा पोल झुक गया है। हालांकि विभाग ने तार हटाकर बगल दूसरा पोल खड़ा कर तार खींच दिया है। थोड़ी दूर से ही हाईटेंशन तार खींचा गया है। ग्रामीण अभिषेक, सोनू, इम्तियाज, इलताफ ने बताया कि हमेशा भय रहता है कि कही अचानक झुका पोल ज...