कौशाम्बी, मई 9 -- सरायअकिल के मोहिउद्दीनपुर देवछार गांव के किसान को दबंगों ने बेरहमी से पीटा। इससे उसको गंभीर चोटें आई। खेत में जानवर चराने पर किसान को पीटा गया। किसान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहिउद्दीनपुर देवछार निवासी मकसूद अहमद पुत्र खैरातउल्ला ने सरायअकिल थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह छह मई को खेत में मवेशियों को चरा रहा था। खेत खाली था। इसी दौरान गांव के ही देवेंद्र सिंह उर्फ भुग्गू और मुन्नू डॉक्टर खेत आए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि जानवर कैसे खेत में लेकर आया। मकसूद ने विरोध किया तो उसको खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठी-डंडा से पीटकर चोट पहुंचाई गई। गांव के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मकसूद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद मकसूद ने गुरुवार की शाम को पुलिस को ना...