महाराजगंज, जनवरी 26 -- झुलनीपुर/निचलौल, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के लेदी गांव के पास गन्ने के खेत में रविवार को गन्ना की कटाई के समय खेत में अंदर जंगली जानवर की आवाज सुनकर मजदूर डर गए। मजदूरों के शोर मचाने पर जानवर एक बच्चे को लेकर दूसरी तरफ निकल गया, जबकि दो छोटे बच्चों को खेत में ही छोड़ दिया। जानवर के डर से मजदूरों ने गन्ने की कटाई बंद कर दी। मजदूरों के अनुसार बच्चे तेंदुए के हैं, जबकि वन विभाग इन्हें फिशिंग कैट का बच्चा बता रहा है। निचलौल निवासी टुनटुन सिंह की लेदी में छावनी है। यहां गन्ने के खेत में मजदूर गन्ना की कटाई कर रहे थे। इसी बीच खेत के अंदर से गुर्राहट की आवाज आई। इससे वे भयभीत हो गए। इसकी सूचना पर गांव के कुछ लोग पहुंचे और शोर मचाने लगे। इस पर खेत के पीछे से जानवर एक बच्चे को लेकर निकल गया।...