मुजफ्फर नगर, जून 4 -- थाना ककरौली क्षेत्र अंतर्गत गांव जड़वड़-कटिया के जंगल में राजबाहे के किनारे स्थित एक खेत में एक अज्ञात युवती का शव जली हुई हालत मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव कटिया निवासी किसान श्याम सिंह के खेत में अज्ञात युवती का शव मिला है। करीब 22 वर्षीय युवती का चेहरा पूरी तरह से झुलसा हुआ था, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना भेजकर युवती की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। साथ ही, घटनास्थल के आसपास के इलाके की तलाशी ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।थानाध्यक्ष ककरौली जोगेन्द्र यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कार...