बरेली, जुलाई 29 -- हाफिजगंज। थाना हाफिजगंज के गांव पृथ्वीपुर नवदिया गांव का सफात हुसैन मंगलवार को खेत की तरफ से दौड़ता हुआ गांव में आया और चिल्लाने लगा कि खेतो में चोर है। उसने ग्रामीणो को बताया कि वह खेत पर गया था। जहां दो महिलाएं समेत दस लोग खेत में मौजूद थे। उन्होंने उसे गन्ने की पत्तियो से तीन घंटे तक बांध कर रखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण से वह स्थान दिखाने को कहा जहां पर उसे बांध कर रखा गया था। तो वह पुलिस को काफी देर तक खेतो में घुमाता रहा और सही जगह नही बता पाया। जांच पड़ताल में उसकी बाते झूठी पायी गयी। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर उसका शांति भंग में चलान कर दिया। थाना प्रभारी पवन कुमार सिह ने बताया कि सूचना देने वाला भांग का नशा किए हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...