सहारनपुर, जुलाई 23 -- बिहारीगढ़ (सहारनपुर) थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत गांव सतपुरा में 65 वर्षीय महिला को कुत्तों ने नोचकर डाला। गंभीर हालत में महिला को सीएचसी ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मचा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार देर शाम सतपुरा निवासी तारा देवी पत्नी सुरेश उम्र 65 खेत में चारा लेने गई थी। खेत से कुछ ही दूरी पर कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया और बुरी तरह नोच डाला। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को सीएचसी ले गए, जहां मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटना का विरोध किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुए शव...