हरिद्वार, जुलाई 28 -- खेत में चारा काट रहे पिता-पुत्र पर विपक्षियों ने लाठी, लोहे की सरिया और पत्थरों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुत्र घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया। उसे परिजन किसी तरह घर लाए। जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने और बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी। पीड़ित ने सिडकुल थाने में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया हे। पुलिस के मुताबिक हेत्तमपुर गांव निवासी आशीष कुमार अपने पिता विजय कुमार के साथ 20 जुलाई की शाम करीब साढ़े छह बजे गांव के खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। तभी गांव के मनोज पुत्र रमेशचंद, उसकी पत्नी आरती, शोमा पुत्र सुक्कड़, सुमन पत्नी शोभा और मनोज का साला प्रभु (निवासी बिजनौर) मौके पर आ धमके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...