सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले का लहरपुर इलाका इन दिनों हिंसक जंगली जानवरों की शरण स्थली बना हुआ है। बीते माह इसी क्षेत्र से एक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया था। इसक बाद बीती रात क्षेत्र के शेखनापुर व बहरामपुर गांव के बीच खेत में तेंदुआ देखा गया है। जिसे गश्त पर निकले सिपाहियों ने देखा और वीडियो भी बनाया। इसकी सूचना फैलते ही ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बीती रात क्षेत्र पुलिस की डायल 112 की पुलिस की टीम उमरिया और शेखनापुर गांव में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम खेतों में कुछ आहट सुनकर रुक गई। किसी चोर व बदमाश की आशंका को लेकर पुलिस टीम ने खेतों की ओर टॉर्च को जगाया। वहां का नजारा देख पुलिस कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। बहरामपुर ग्राम सभा के टापर पुरवा के...