लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- महेशपुर रेंज और थाना हैदराबाद के गांव नासिरपुर मे अपने मवेशियों के लिए घास लेने गए पिता- पुत्र पर बाघ ने हमला करके घायल कर दिया। घटना की सूचना वन विभाग को मिलते ही मौके पर वन टीम पहुंच गईं है। वन टीम दोनों घायलों को गोला सीएचसी ले गईं। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन टीम ने बाघ होने की पुष्टि करते हुए लोगो से सतर्क रहने के लिए कहा है। फिलहाल इलाके मे दहशत का माहौल है। महेशपुर रेंज और थाना हैदराबाद के गांव पसेहरा निवासी 55 साल के राम शंकर का खेत नासिरपुर गांव के पास है। शनिवार दोपहर रामशंकर अपने 23 वर्षीय पुत्र राहुल वर्मा, रोहित और भतीजा पंकज के साथ नासिरपुर के गन्ने के खेत मे घास काटने के लिए गए थे। अचानक गन्ने के खेत से बाघ निकल आया और राम शंकर और पुत्र राहुल के ऊपर हमला कर दिया।अचानक ब...