बिजनौर, सितम्बर 23 -- क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हिंदू संगठन के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस से गोवंशों का वध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को सुल्तानपुर के जंगल में एक निराश्रित गोवंश का सिर और कुछ अवशेष गन्ने के खेत में मिले। शरारती तत्व गोवंश का मांस काट कर ले गए। जंगल में काम करने वाले लोगों ने लगभग सुबह 9 बजे के आसपास देखा तो यह खबर आपकी तरह फैल गई। हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया। स्थानीय पुलिस का कहना है जल्द ही गोवंश काटने वालों की धर पकड़ की जाएगी। एक महा पूर्व ग्राम माहू के जंगल में नहर के पास एक गोवंश का कटा सिर व अवशेष पाए गए थे। जिसका स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ग...