पीलीभीत, फरवरी 20 -- तीन दिन पहले तस्करों ने गोवंशीय पशु का वध कर सिर और खाल खेत में फेंक दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दफना दिया था। मामले में खेत स्वामी की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में गांव के नजदीक तालाब में अवशेष मिलने की सूचना पर कोतवाल ने पहुंचकर जांच की है। 18 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतापुर कुलुआगाढ़ा निवासी बलबीर सिंह के खेत में तस्करों ने गोवंशीय पशु का वध कर दिया था। इसके बाद सिर और खाल मौके पर ही फेंक दी गई थी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। इस पर क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह पुलिस के साथ पहुंचे थे।मौके पर पशु की खाल और सिर सहित अन्य अवशेष मिले थे। मामले में पुलिस ने खेत स्वामी की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे मामले मे...