बिजनौर, मई 6 -- ग्राम सिकरौड़ा में घास काट रही एक 10 वर्षीय बालिका पर गुलदार ने हमला कर दिया। पास ही खेत में गन्ना काट रहे मजदूरो ने मौके पर पहुंच कर बालिका की गुलदार से जान बचाई। घायल बालिका को निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पंकज चौधरी के खेत में मजदूर गन्ना काटने का काम कर रहे थे। वहीं ग्राम सिकरौड़ा निवासी मजदूर रिंकू भी गन्ना काट रहा था। पास ही खेत में रिंकु की दस वर्षीय पुत्री सृष्टी घास काट रही थी। अचानक खेत में से निकलकर एक गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें सृष्टी घायल हो गई। उसकी चीख पुकार सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे मजदूर गुलदार की ओर शोर मचाते हुए दौड़े और गुलदार के चंगुल से सृष्टी को छुड़ाने में कामयाब हो गए। गुलदार बालिका को छोड़ कर खेतों की ओर भाग गया। सृष्टी के पिता रिंकू, पंकज चौधरी आदि ने घायल बालिका को...