रुडकी, जनवरी 16 -- कुआंखेड़ा गांव के पास एक किसान के खेत में व्यस्क गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोग क्षेत्र में और गुलदार होने की आशंका से भयभीत हैं। वन विभाग की टीम ने गुलदार का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू दी है। शुक्रवार को कुआंखेड़ा गांव की चतरी देवी, सावित्री, राजकली समेत कुछ महिलाएं गांव से थोड़ी दूर खेतों में घास काट रही थी। तभी उनको गन्ने के खेत में एक मरा हुआ गुलदार पड़ा दिखाई दिया, तो वह डरकर भाग गई। उन्होंने पास की पुलिस चेक पोस्ट पर जाकर मौजूद सिपाहियों को इसकी जानकारी दी। सिपाही मौके पर पहुंचे, तो वहां एक गुलदार मृत पड़ा था। उन्होंने वन विभाग की लक्सर रेंज को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...