गुमला, जून 10 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर जलका निवासी 55 वर्षीय किसान मोती गोप की सोमवार सुबह खेत जोतने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जलका रोड स्थित खेत में जोताई के दौरान किसान ने गिरे हुए 11 हजार वोल्ट के तार को हटाने की कोशिश की। इसी क्रम में वह चालू लाइन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की नकद राशि दी गई।इधर पंचायत की मुखिया फ्लोरेंस देवी ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि खेत में गिरे हाई वोल्टेज तार की सूचना के बावजूद बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई। जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने मृतक के परिव...