जहानाबाद, जून 4 -- काको ,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दमुहा गांव में बुधवार को में खेत में काम करने जा रही महिला बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। घायल महिला की पहचान गांव निवासी 45 वर्षीय सीता देवी के रूप में हुई है, जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सीता देवी खेत में काम करने जा रही थीं। तभी रास्ते में खेत में गिरे बिजली के हाई वोल्टेज तार से उनका संपर्क हो गया और वे झुलस गईं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब चीख-पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह बिजली विभाग को सूचित किया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। कई बार ग्रा...