भदोही, अक्टूबर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। खेत में गिरे धान फसल काटने को लेकर किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। पूर्व में हुई हल्की बारिश व तेज हवा से धान फसल खेत में गिर गई थी। धान फसल को कृषक बांध दिए थे। अब फसल पककर तैयार हो गई है जिसे काटने को लेकर कृषक चिंतित हैं। किसानों की माने तो पूर्व में मौसम खराब हुआ था। तेज हवा संग हल्की बरसात हुई थी। ऐसे में धान फसल ख्ेात में गिर गए थे। अब धान पककर तैयार हो गई है जिसे काटने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह कुछ स्थानों पर बाजरा का फसल भी गिर गया है। हालांकि इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है जिससे कृषक धान व बाजरा फसल की कटाई कर लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...