बहराइच, अप्रैल 23 -- बहराइच, संवाददाता । भीषण गर्मी का असर बिजली लाइनों पर पड़ने लगा है। पोल से झूल रहा तार आपस में टकराकर चिंगारी निकली। उधर से निकल रहे लोग जान बचाकर भागे। इसी दौरान तार टुट कर एक अधेड़ पर गिरा।जिसके चलते उसकी करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों में हादसे पर आक्रोश फैल गया। राजस्व व पुलिस महकमे की टीमे मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। नानपारा कोतवाली के गिरदा के मजरे नयापुरवा गांव में मंगलवार देर शाम लोग खेत खलिहान से गांव आ रहे थे। इसी गांव निवासी 42 वर्षीय रामनिवास पुत्र मैकू खेत में काम कर रहा था। इस बीच अचानक बिजली के तार हवा में लड़े, चिंगारी के साथ तार टूट कर खेत में काम कर रहे अधेड़ पर गिरा। करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौ...