गंगापार, नवम्बर 13 -- चरी के खेत में गाय चली जाने के आरोप में तीन आरोपियों ने एक पशुपालक को गाली देते हुए बुरी तरह पीटा। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के टंगहा गांव निवासी वंशी लाल गौड़ ने थाने में तहरीर दी कि वे गुरुवार को अपनी गाय चरा रहे थे। गांव के ही सियाराम पटेल, संजीव कुमार ऊर्फ कलक्टर व अरविंद कुमार ऊर्फ खजांची ने आरोप लगाया कि उनके चरी के खेत में गाय चली गयी थी। पीड़ित के इंकार करने पर भी तीनों आरोपियों ने गाली देते हुए बुरी तरह पीटा। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित की पुलिस ने मांडा सीएचसी में डाक्टरी जांच और इलाज कराया, लेकिन चोट अधिक होने के कारण पीड़ित को सीएचसी से इलाज हेतु प्रयागराज भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...