बदायूं, सितम्बर 11 -- क्षेत्र के गांव गुढ़ाना में दलित के खेत में खड़ी फसल को गाय ने चर लिया। इसकी शिकायत करने गया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव गुढ़ाना के रहने वाले द्वारिका प्रसाद पुत्र कल्लू सिंह का आरोप है कि उसके खेत में बाजरा की फसल खड़ी है। आए दिन उसके खेत में खड़ी फसल में गांव के ही प्रशांत पुत्र सत्यभान, सक्षम और जय पुत्र गण दयानंद की गाय आए दिन उनकी फसल को खा जाती थी। आठ सितंबर को आरोपियों की गाय उसके खेत में फसल खा रही थी। इसी बीच वह खेत पर गया और गाय का वीडियो बना कर गाय को पकड़कर आरोपियों के पास लाया तो उसके साथ जाति सूचक गालियां दी गईं और उसे बुरी तरह से मारा-पीटा गया। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज क...