मेरठ, अगस्त 17 -- दौराला-मसूरी मार्ग पर जलालपुर मार्ग पर एक खेत में शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। खेत पर काम करने पहुंचे किसान अशोक ने पुलिस को सूचना दी कि करीब 24 वर्षीय युवक का शव खेत में पड़ा है। मृतक के दाहिने हाथ पर मनोज लिखा था। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। मृतक के गले में रस्सी का फंदा बंधा था और उस जैसी रस्सी का ही टुकड़ा ट्यूबवेल के पास खड़े पेड़ के तने पर बंधा था। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था और पैरों में चप्पल भी नहीं थी। फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया मृतक के...