महाराजगंज, नवम्बर 22 -- सिसवा/चिउटहा, हिटी। सिन्दुरिया थानांतर्गत ग्राम पड़री मीरगंज में एक 18 वर्षीय युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब घर में कोई और मौजूद नहीं था। परिजन वापस लौटे तो वह फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। सिसवा क्षेत्र के पड़री मीरगंज में यह घटना शनिवार को सुबह को सुबह हुई। लोगों के अनुसार युवती के पिता व माता खेती कार्य करने के लिए अपने खेत में गये थे। घर आने पर देखे तो युवती कमरे में फंदे से लटकी थी। आनन-फानन में परिजनों ने युवती को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हॉ...