मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसवां गौड़ निवासी प्रवेश देवी मंगलवार को अपने बेटे अमित के साथ नजदीकी गांव सैलाथान में स्थित खेत देखने के लिए गई थी। खेत पहुंचते ही अचानक सैलाथान निवासी मलखान अपने बेटों सुरेन्द्र और गौरव के साथ आता दिखा। प्रवेश देवी के अनुसार खेत को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद तीनों ने लाठी-डंडों से मां और बेटे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए और किसी तरह घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मलखान और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट व हमला करने का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...