मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत मनियाचौराहा पानी टंकी के समीप स्थित खेत में गुरूवार की दोपहर करीब 12.30 बजे 62 वर्षीय अधेड़ पलम्बर मिस्त्री दिलीप शर्मा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी सांसे चल रही थी, लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहे थे। सूचना मिलने परिजन घटनास्थल पहुंचे और अधेड़ को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान व हाथ तथा पैर से उखड़ा हुआ चमड़ी देख कर प्रथम दृष्टया पीट-पीट कर हत्या की आशंका जताई गई। चिकित्सक ने भी शरीर पर जख्म देख कर बुरी तरह पीट कर हत्या की आशंका जताई। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराया है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि सूच...