कन्नौज, जून 7 -- तालग्राम, संवाददाता। खेत में खड़े पौधे तोड़कर किसान के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव सुताहा निवासी राम गोपाल वर्मा पुत्र सुखवासी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 मई को गांव के देवेंद्र, कडोरी लाल पुत्रगण ईश्वर दयाल ने उनके खेत में खड़े यूकेलिप्टस के पौधों को तोड़ दिया। जब विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर सगे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...