बुलंदशहर, जून 1 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत में जेसीबी से खुदाई कराने को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने प्लॉट बताते हुए खुदाई करानी चाही तो दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया। इस पर एक पक्ष द्वारा रिवाल्वर से फायरिंग कर दी गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। देहात पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला निवासी पीड़ित पिंटू पुत्र हरकेश ने तहरीर देकर बताया कि 30 मई की देर शाम उसके रिश्तेदार ओमप्रकाश गांव में उसके खेत पर आए और जेसीबी से खेत में अपना प्लॉट बताकर नींव खुदवाने लगे। पीड़ित पिंटू के अनुसार उसके द्वारा नींव खुदवाने का विरोध किया गया, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यह देखकर गांव के काफी लोग एकत्र हो गए। इस पर आर...