लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हि.प्र.। कवैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड जेल गेट के पीछे शुक्रवार को खेत में खाद डालने के लिए जा रहे किसान की अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान नया बाजार वार्ड संख्या 28 कुशवाहा मार्केट निवासी स्व जगदीश महतो के 60 वर्षीय पुत्र अनिक महतो के रूप में हुई। सिर पर खाद की बोरी लेकर रोड क्रॉस करने के दौरान अशोक धाम की ओर से आ रहे अनियंत्रित पेट्रोल टैंकर की छोटी गाड़ी ने किसान को ठोकर मारने के बाद खुद भी दुर्घटना का शिकार होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने वहान को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में...