हाथरस, नवम्बर 12 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। शनिवार को तहसील दिवस में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा से हुई शिकायत के मामले में मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी शकीला का कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी शकीला ने कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके खेत का गाटा संख्या 1396 हैँ। उसके खेत में लाहा, पालक, मेथी, मूली आदि की फ़सल ख़डी हुई थी। शुक्रवार को समय शाम चार बजे शमी अख्तर पुत्र शरीफ मम्मा, अतीक मुल्लाजी पुत्र शहीदा, नौसे पुत्र हफीज, इस्लाम आलू वाला पुत्र इलियास व पप्पू भारती पुत्र ताराबाबू व अन्य लोगों ने मिलकर खेत पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर द्वारा खड़ी फसल को जोत कर नष्ट कर दिया। जब इसकी खबर शकीला को लगी तो वह मौके पर पहुंची तो उक्त आरोपितों ने शकीला के साथ मारपीट की व ...