पीलीभीत, सितम्बर 19 -- जहानाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव गौनेरा निवासी महेंद्र पाल पुत्र पोथीराम ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके खेत से लगभग 20 हजार रुपये की कीमत के यूके लिप्टिस के चार पेड़ खड़े हुए थे। उन पेड़ों को 15 सितंबर को गांव सरोरी निवासी खेमकरन ने काट लिया। जब उसको आरोपी के द्वारा पेड़ काट लिए जाने की जानकारी हुई तो वह आरोपी के घर शिकायत करने गया। जिस पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...