शामली, मार्च 11 -- खेत में लगे पॉपुलर के पेड़ पर हक को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भैसानी इस्लामपुर निवासी नफीस पुत्र रहीस ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि पीड़ित के पडोसी अफजल पुत्र फरमावत व अरीफ पुत्र बिलाल के खेत आपस में मिले है। आरोप है कि गत 09 मार्च को समय कब 12 बजे दोपहर अफजल के साथ गांव के ही आरोपी अरीफ पुत्र बिलाल और आलम पुत्र अ.गफ्फार अमन पुत्र तनवीर तनजीम पुत्र सत्तार जहाँगीर पुत्र कुरबान वासिम पुत्र इकबाल व अज्ञात व्यक्तियो ने मरपीट करते समय चीखने चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोस मे अपने खेत मे काम कर रहे नफीस व मुशाईद उर्फ काला व सालिम पुत्र रहीस व महताब पुत्र यसीन पहुंचे तथा मारपीट को रोकने का प्रयास किया तो आप है कि आरोपियों ने लटी ...