लखनऊ, जून 13 -- अमौसी स्थित इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के तीन टैंकर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। टैंकर प्लांट से दौ सौ मीटर दूर खेत में खड़े थे। आग के बीच धमाकों से हड़कंप मच गया। अग्निशनकर्मियों ने छह दमकल की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट से दौ माीटर दूर स्थित खेत में खड़े एक तेल टैंकर में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने पास में खड़े दौ और तेल टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच बैटरी व टायर धमाके के साथ फटने से अफरा-तफरी मच गई। तेल टैंकर में आग की सूचना पर कुछ ही देर में एफएसओ सरोजनीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की विकरालता देख उन्होंने आसपास के फायर स्टेशन से आधा दर्जन गाड़ियां बुला ली। दमकल कर्मियें ने एक घंटे की मशक्कत कर आग...