हापुड़, मई 8 -- बुधवार को गन्ना समिति सचिव ने बैठक की। इस दौरान बताया कि खेतों में खड़े गन्ने का जीपीएस के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि किसान के खेत मे खड़े हुए गन्ने का सर्वे ऑनलाइन जीपीएस के माध्यम से किया जाएगा। सचिव राकेश पटेल ने बताया कि समिति क्षेत्र के गांवों में किसानों द्वारा उनके खेत में बोये हुए गन्ने का सर्वे ऑनलाइन जीपीएस द्वारा किया जाएगा। किसान के खेत मे बोये हुए गन्ने का जीपीएस सर्वे करने के लिए अलग-अलग गांवों में बृहस्पतिवार से 45 टीम कार्य करेंगी। जिसमें सिंभावली सहकारी गन्ना समिति क्षेत्र के गांव रझेड़ा, सहसपुरा, बक्सर, फत्तापुर तोडलपुर, पीरनगर, अनूपपुर डिबाई, बड्डा समेत गांवों में जीपीएस सर्वे शुरू किया जाएगा। ताकि किसान द्वारा उसके खेत...