प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर मुंगारी इलाके में रहने वाले ओमबाबू जायसवाल ने उनके खेत में लगाए गए खंभे को जेसीबी से उखाड़ने और बेटे व भतीजे को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुंगारी निवासी ओमबाबू के मुताबिक 14 सितम्बर को उन्होंने अपने खेत में तहसील टीम की मौजूदगी में खंभा लगवाया था। जिसे पड़ोस में रहने वाले वाले आशुतोष पाल, हरिओम पाल, अरुण पाल, अमलेश्वर पाल उर्फ श्रीराम, जीतलाल पाल, विमल पाल, दयाशंकर, उमाशंकर, फोटो पाल एवं कुछ महिलाओं ने जेसीबी से उखाड़ दिया और वहां लगी धान की खड़ी फसल को नष्ट करने लगे। सूचना पर ओमबाबू के बेटा कुनाल और भतीजा रवि जायसवाल मौके पहुंचे। विरोध करने और वीडियो बनाने पर उसे दबंगों ने बंधक बना...