हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। गांव भड़ायल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां खेत गए युवक के पैर में कोबरा लिपट गया। साहस दिखाते हुए किसी तरह उसने कोबरा से खुद को छुड़ाया और फन चबाकर मार डाला। यह देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिला अस्पताल में उपचार के बाद युवक स्वस्थ है। घटना चार नवंबर की बताई जा रही है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली निवासी 28 वर्षीय पुनीत खेती किसानी करता है। ग्रामीणों के मुताबिक, पुनीत शाम को अपने धान के खेत पर काम कर रहा था। तभी घास में बैठा कोबरा उसके पैर से लिपट गया। यह देखकर पहले तो पुनीत घबड़ाया पर उसने हिम्मत नहीं हारी। कोबरा को पकड़ लिया। अपने पैर से अलग करने के बाद गुस्से में उसका फन चबा डाला। इससे सांप की मौत हो गई। इस बीच यह नजारा देखकर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पह...