लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- भीरा थाना क्षेत्र के मूसेपुर में खेतो के कीटनाशक छिड़काव करते समय युवक की हालत बिगड़ गयी, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गांव मूसेपुर निवासी रमाकांत के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार कटियार की कीटनाशक छिड़काव के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। शुक्रवार को अंकित अपने गन्ने के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत सीएचसी बिजुआ ले गए। वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ओएल में भी चिकित्सकों ने अंकित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अंकित भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। अंकित की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल ग...