लखनऊ, अक्टूबर 7 -- रहीमाबाद क्षेत्र के तिलकखेड़ा गांव में सोमवार दोपहर अपने खेत में धान की फसल देखने गए किसान को सांप ने काट लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर संतोष कुमार खेत पर गए थे। सांप ने उन्हें दौड़ाकर काट लिया। घरवालों को खबर मिलते ही तुरंत खेत की ओर भागे। मौके पर पहुंचने से पहले ही संतोष कुमार ने दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक किसान के परिवार में उनकी पत्नी रामरती और पांच बच्चे हैं। परिवार में मातम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...