औरैया, अक्टूबर 30 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के बैवाह गांव में खेत में काम करने जा रहे एक किसान को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बैवाह गांव निवासी 38 वर्षीय शशिकांत पुत्र रामसिंह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खेत पर काम करने गया था। इसी दौरान खेत में सांप ने उसके पैर में काट लिया। बताया गया कि शशिकांत कुछ देर बाद बेहोश होकर खेत में गिर गया। आसपास मौजूद किसानों ने उसे अचेत अवस्था में देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शशिकांत को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार उसे घर ले आया। घटना की सूचना मृतक के भाई राजन कठेरिया ने कुदरकोट थाने में दी। सूचना पर थाना प्रभारी रामबालक शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...