हापुड़, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सातवें नवरात्रे में एसपी ज्ञान्नजय सिंह अचानक बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता की तरफ निकल गए। एक खेत में कार्य में जुटी हुई महिलाओं के बीच एसपी पहुंचे और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने लगे। अचानक खेत में आए पुलिस कप्तान को देख महिलाएं भौच्चकी रह गई। पहले तो सरकार की योजनाओं को सुनती रही, बाद में जब एसपी ने पूछा तो बोली साहब गांव में जो शराब का ठेका है उसे बंद करा दो। हम काम करते है और गांव के लोग उस ठेके पर शराब खरीद कर पीना शुरू कर देते हैं। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह सोमवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बछलौता में पहुंचे। जहां उन्होंने खेतों में काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की। एसपी को अपने बीच में देख महिलाएं काफी खुश थी। महिलाओं से एसपी ने उनकी समस्या पूछी तो कुछ महिलाओं ने ...