सहारनपुर, मई 12 -- देवबंद क्षेत्र में शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। क्षेत्र के गांव अमरपुरगढ़ी में खेत में पानी चला रहे वृद्ध को डरा-धमकाकर दो युवकों ने सांप्रदायिक नारे लगाए। आरोप है कि युवकों ने इसका वीडियो भी बनाया। वृद्ध के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि वीडियो अभी नहीं मिली है। वीडियो सामने आई तो संबंधित धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गांव अमरपुरगढ़ी निवासी वृद्ध मोहम्मद इसराईल भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ रविवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि दोपहर वह अपने खेते में पानी चला रहे थे इसी दौरान दो युवक उसके पास आए और उसकी दाढ़ी...