हाथरस, मई 5 -- खेत में काम कर रहे युवक पर मधुमक्खियों ने बोला हमला - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कटेलिया का मामला - मधु मक्खियों के काटने से अचेत हुए युवक को परिजन उपचार के लिए लाए जिला अस्पताल हाथरस। खेत में काम कर रहे युवक पर मधु मक्खियों ने हमला बोल दिया। जिससे वह अचेत हो गया। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कटेलिया निवासी मिसपाल पुत्र रामप्रकाश खेत में कुछ काम कर रहा था। इसी बीच वहां पर मौजूद मधु मक्खियों ने युवक पर हमला बोल दिया। जिससे युवक अचेत हो गया। इस बात की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...