सहारनपुर, अप्रैल 10 -- बेहट खेत से पेड़ों का कटान कर रहे एक मजदूर के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव नादराना निवासी 55 वर्षीय शकील पुत्र बूंदू कादरपुर निवासी ठेकेदार के साथ पेड़ कटान का काम करता है। बुधवार को शकील अन्य मजदूरों के साथ गांव कादरपुर के पास ही जमशेद पुत्र बरकत के खेत में खड़े पॉपुलर के पेड़ कटवा रहा था। इसी दौरान पेड़ काटते समय एक पेड़ अचानक उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह पेड़ के नीचे दबकर लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उसके ऊपर से पेड़ हटाया और उसे घायल अवस्था में बेहट सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर क...