पीलीभीत, फरवरी 18 -- खेत में काम कर रहे ग्रामीण अचानक बाघ ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि वह बाघ की दबोच से बच गए। चीख-पुकार मचाते हुए वह गांव की तरफ दौड़ पड़े। खलबली के बीच लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। शोर मचाने पर बाघ एक गन्ने के खेत में चला गया। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण के घर और घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। खेतों में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत हैं। वन विभाग की टीम निगरानी के लिए लगाई गई है। हालांकि वनाधिकारियों ने खेत में बाघ होने की पुष्टि नहीं की है। ग्रामीण पर बाघ के हमले का मामला सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर का है। यहां का आबादी क्षेत्र शाहजहांपुर के खुटार सामाजिक वानिकी रेंज में है। हालांकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व और मैलानी रेंज का जंगल आबादी क्षेत्र से कुछ दूर बताया जा रहा है। ग्रामीणों के म...