सहारनपुर, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ामुगल के गांव बीरपुर में जंगली जानवर ने खेत में काम कर रहे दंपती एवं महिला समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। सभी घायलों को नगाल स्थित सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। गांव बीरपुर निवासी केहर सिंह (37) और उसकी पत्नी पूनम (33) गांव की ही भूरी (44) खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान जंगली जानवर को देख उन्होंने उसे भगाने का प्रयास किया तो अचानक उसने उक्त लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें वह तीनों घायल हो गए। इतना ही नहीं गांव के बाहर खेल रहे वैभव उर्फ बंटी (4) पर भी इसी जानवर ने हमला कर दिया। शोर की आवाज सुन आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने बामुश्किल उसे बचाया। सभी घायलों को नागल स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों...