आगरा, अगस्त 21 -- यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार नाबालिग ई-रिक्शा चलाते मिले हैं। जिनके ई-रिक्शा को सीज किया गया है। साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने पर छह चालकों पर कार्रवाई की है। वाहन चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया है। सीओ यातायात अमित कुमार के निर्देशन में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह बुधवार को शहर के लक्ष्मीगंज बाजार, राजकोल्ड तिराहा, बिलराम गेट चौराहा, गांधी मूर्ति, बस स्टैंड क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान चार नाबालिग ई-रिक्शा चलाते मिले हैं। इनके ई-रिक्शा को सीज करते हुए 28000 रुपये जुर्माना लगाया है। छह ई रिक्शा चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा चला रहे थे। इन पर कार्रवाई करते हुए 30,000 रुपये शमन शुल्क वसूला है। साथ ही लक्ष्मीगंज...