सहारनपुर, मार्च 12 -- खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। खेतों में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए किसान को सीएचसी भिजवाया। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे गांव बहलोलपुर निवासी बसेसर अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी कार में सवार दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा लपेटकर वहां आए और उन्होंने उन पर लाठी, डंडों तथा सरियों से हमला बोल दिया। इसमें बसेसर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत के चलते सीएचसी लाया गया। यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किसान के पुत्र विकास ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पिताजी की किसी से कोई रंजिश नहीं थी फिर भी अज्ञात लोगों ने हमला कर उनकी टांग ...