संवाददाता, मई 15 -- यूपी में पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में खेत में पानी लगा रहे किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ किसान को दबोचकर काफी दूर ले गया और उसे निवाला बना लिया। घर से खेत पर पहुंचे बेटे को मौके पर घसीटने के निशान दिखे और निशान के पीछे जाने पर कुछ दूर पिता का अधखाया शव पड़ा था। सूचना देने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस और वनकर्मियों ने मौके पर भीड़ को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के दुर्जनपुर कलां गांव निवासी हंसराम बड़े बेटे अजय कुमार के साथ मंगलवार रात गन्ने के खेत में पानी लगा रहे थे। मंगलवार रात नौ बजे बेटे को खाना खाने के लिए घर भेज दिया। बेटे के घर जाते ही बाघ ने खेत पर मौजूद किसान पर हमला बोल दिया। बाघ पंजों में दबोचकर...