लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- दुधवा बफर जोन के धौरहरा क्षेत्र के गांव लक्खनपुरवा में एक किसान को खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया और निवाला बना लिया। गांव वाले बता रहे हैं कि तेंदुआ ने हमला किया है। वन विभाग वन्यजीव का हमला तो मान रहा, लेकिन उसकी पहचान नहीं कर पा रहा है। किसान खेत में धान की निराई करने गया था। पास ही खड़े गन्ने के खेत में उसका शव बरामद हुआ। आसपास खेतों में काम करने वाले किसान जब उधर से निकले तो किसान का शव देखकर शोर मचाया। भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम व पढुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव वालों का कहना है तेंदुआ ने मारा है। आक्रोशित गांव वालों ने रोड जाम करने का प्रयास किया। परिवार में कोहराम मचा है। लक्खनपुरवा गांव में रहने वाले 65 वर्षीय सोबरन मंगलवार की शाम को अपने धान के खेत में निराई करने...