समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के एक किसान के साथ मारपीट कर मोबाइल को तोड़े जाने एवं पैसा छिनने का मामला सामने आया है। इस बाबत सूर्यपुर वार्ड 5 निवासी पीड़ित किसान हरदेव झा के बेटे धीरज कुमार झा ने हलई थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा है। पुलिस को उसने बताया कि जब वह खेत में काम कर रहा था इसी बीच कुछ लोग आए और गाली गलौज करते हुए उसके गले की हनुमानी और पैसे छीन लिए। इसी क्रम में वह डायल 112 को फोन करने लगा तो उसके मोबाइल को भी छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने क्षतिग्रस्त मोबाइल और बाइक को बरामद करते हुए थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...