गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- - महिला समेत चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव में शनिवार दोपहर खेत में काम कर रहे किसान के साथ गांव के लोगों ने डंडे से मारपीट की। किसान को बचाने पहुंचे भतीजे को भी पीट दिया। पुलिस ने महिला समेत चार नामजद और अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। मीरपुर हिंदू गांव निवासी योगेश त्यागी शनिवार को सुंदरपुर गांव के पास अपने खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे गांव निवासी रामकरण अपने दो पुत्रों अभिनव, प्रत्यक्ष उर्फ शानू महिला रिक्सा और अज्ञात लोगों के साथ खेत पर पहुंचा। आरोप है कि रामकरण ने उनके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध पर हमला कर दिया। मारपीट में उन्हें काफी चोट आई उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर भतीजा अरुण उन्हें बचाने के लिए मौके प...