संभल, जुलाई 20 -- थाना क्षेत्र के पट्टी बालू शंकर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। गांव निवासी बाबूराम के घर उस समय चोरों ने धावा बोल दिया, जब परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए थे। पीड़ित बाबूराम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 11 बजे अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी बच्चों की गुल्लक, एक सोने की चेन, और Rs.10,000 की नकदी चोरी कर ली। जब परिवार खेत से वापस लौटा तो घर का ताला टूटा पाया और सामान बिखरा हुआ था। मामले की सूचना तत्काल थाना धनारी पुलिस को दी गई। बाबूराम ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...